
Oplus_131072
Share this

फतुहां समसपुर जफराबाद इस्थित सर्व कल्याण सहयोगी एशोसिएशन के द्वारा मनाया गया सहयोग दिवस,जिसमें हजारों लोगों के बीच जरूरत के सामग्री का वितरण किया,

वही निर्देशक रूबी देवी ने पटना गुलज़ारबाग स्थित सहारा वृद्धाश्रम के सभी लोगो को भोजन करवा कर संतुष्ट किए और प्रति दिन उपयोग होने बाली समान का भी वितरण किया और अपने वक्तव्य में कहा कि जो एकदूसरे के काम आजाए यही मानवता हैं

मानवता से बढ़ कर कोई धर्म नही होती हमलोगों को एकदूसरे का सहयोग करनी चाहिए जिसमें लोगो का विकास हो पाए। जब लोगो का विकास होगा तब वार्ड आगे बढ़ेगा, जब वार्ड आगे बढ़ेगा, तब नगर का विकास होगा इसी तरह सब मिलकर देश को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। आज ही के दिन हमारे संगठन का शुभारंभ हुआ था ,जो कि समाज में एक वरदान के रूप में सावित हो रहा है । वही मौकेपर केनारा बैंक के प्रबंधक स्वाति पांडेय, भानु प्रताप, अमरेंद्र, विजय शंकर,अभय कुमार,संतोष कुमार, एवं सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।