Share this
खजौली / मधुबनी संवाददाता मिथिलेश कुमार
स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिले के खजौली प्रखंड के विभिन्न डब्ल्यूपीयू में सोमवार की शाम को पंचायत के जन प्रतिनिधियों एवं स्वच्छता कर्मियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर स्वच्छता को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया।
इस दौरान प्रखंड के कन्हौली, भकुआ, दतुआर, खजौली सहित अन्य पंचायतों में पंचायत के मुखिया एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के नेतृत्व में दीप जलाया गया।
इससे पूर्व प्रखंड के विभिन्न पंचायत अवस्थित डब्ल्यूपीयू की विशेष साफ-सफाई पंचायत के स्वच्छता कर्मियों द्वारा कर गई थी।
इस मौके पर बीडीओ लवली कुमारी ने बताया कि एक दीप स्वच्छता के नाम कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सभी डब्ल्यूपीयू पर सोमवार शाम को दीप जलाया गया। इसका उद्देश्य स्वच्छता कार्यक्रम को गति देना है।
इस कार्यक्रम में मुखिया अर्जुन सिंह, बबलू महतो, पंसस श्रीनाथ नागमणि, अमरेन्द्र कुमार सिंह, उप मुखिया सोनू कुमार सिंह, पर्यवेक्षक भोगेंद्र साह, अमरेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।