मधुबनी ब्यूरो सुमित कुमार राउत
34 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्त्वावधान में मधुबनी जिला के कपिलेश्वरस्थान में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत करने एवं एनसीसी कैडेटों की हौसला अफजाई करने भारतीय सेना के आर्मर्ड कोर के अवकाश प्राप्त मेजर जनरल एस.एन. झा पहुँचे, जहाँ उनका स्वागत कर्नल नितिन झा के नेतृत्त्व में मौजूद फौजी एवं एनसीसी अफसरों ने किया। रिटायर्ड मेजर जनरल ने कैडेटों को भारतीय सेना की टैंक इकाई के बारे में विस्तार से समझाया। उसके बाद लगभग 80 कैडेटों ने सफाई करने के सामानों के साथ मन्दिर परिसर एवं घाटों की सफाई की। सफाई के दौरान सूबेदार सुनील कुमार, नायब सूबेदार रामलाल, बीएचएम धर्मेंद्र, क्वार्टर मास्टर धरमपाल, हवलदार रघुवीरचंद एवं नायक कुन्दन कैडेटों को दिशा-निर्देश देते जा रहे थे। आगत अतिथि मे. जनरल झा के साथ कर्नल नितिन झा, सेकंड अफसर मो. शमशीर एवं एस.के. विश्वकर्मा लगातार सफाई अभियान पर नज़र डाले हुए थे। एलएनजे कॉलेज से सार्जेंट वीणा कुमारी के नेतृत्त्व में टीम मौजूद थी, जबकि डी.बी.कॉलेज से एसयूओ मो.यूसुफ के नेतृत्त्व में कैडेट पहुँचे थे। सुड़ी हाई स्कूल से आदित्य आनंद, देवराज,शिवशंकर विक्रान्त, लक्ष्मी, प्रतिभा के साथ कई कैडेट मौजूद थे, तो वाट्सन स्कूल से हिमांशु, आकाश एवं गणेश के साथ पूरी टीम सफाई अभियान में जुटी थी।
इस अवसर पर लेफ्टिनेंट संजय कुमार ने कहा कि स्वच्छता अभियान एक संदेश है मानसिक एवं भौतिक स्वच्छता का। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना हमारा उद्देश्य है।
