खजौली / संवाददाता मिथिलेश कुमार यादव
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के चतरा गोबरौरा उत्तर पंचायत के गोबरौर ग्राम के वार्ड तीन में बुधवार को सरकारी भूमि पर बांस व एसबेस्टस से निर्मित एक मवेशी घर को अंचल अधिकारी के नेतृत्व में खाली करवाया गया।
सीओ डेजी सिंह ने बताया कि चतरा गोबरौरा गांव के वार्ड तीन निवासी धर्मनाथ यादव द्वारा अपने घर के पास सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर उस पर मवेशी घर का निर्माण कर लिया गया था। इस मामले में उच्च न्यायालय पटना द्वारा दिए गए आदेश के आलोक में अतिक्रमित भूमि से मवेशी घर को हटाकर अतिक्रमण खाली करवाया गया। इस मौके पर पीएसआई जितेश कुमार मिश्र, सीआई आशीष देव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
