Share this
स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रखंड के सभी स्वच्छता कर्मियों की स्वास्थ्य जांच की गई।
इस दौरान प्रखंड के सभी पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मियों की चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें उचित सलाह दी गई।
कुछ स्वच्छता कर्मियों को मुफ्त में आवश्यक दवाएं भी दी गई।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतेन्द्र नारायण ने बताया कि बीडीओ लवली के निर्देश पर स्वच्छता को बढ़ावा देने वाले स्वच्छता कर्मियों की विशेष स्वास्थ्य जांच की गई।
इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतेंद्र नारायण, डॉ. शाहिद इकबाल, डॉ. मिताली, लैब टेक्नीशियन राघवेंद्र कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।