Share this
खजौली/मिथिलेश कुमार यादव
स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत रविवार को जिले के खजौली प्रखंड के विभिन्न पंचायत के स्वच्छता कर्मियों द्वारा अपने पंचायत अवस्थित डब्ल्यूपीयू परिसर में पौधा रोपण किया गया।
पूर्व निर्धारित कार्य योजना एक पेड़ मां के नाम के तहत स्वच्छता कर्मियों द्वारा डब्ल्यूपीयू परिसर में दो-दो फलदार एवं छायादार पेड़ लगाया गया।
इस दैरान स्वच्छता कर्मियों ने हरे पेड़ों की सुरक्षा करने तथा अन्य लोगों को भी पौधा रोपण के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। जानकारी अनुसार प्रखंड के दतुआर, इनरवा, सुक्की, चतरा गोबरौरा दक्षिण, महुआ एकडार, भकुआ, कन्हौली आदि पंचायत अवस्थित डब्ल्यूपीयू परिसर में पौधा रोपण किया गया।
बीडीओ लवली कुमारी के अनुसार स्वच्छता पखवारा कार्यक्रम के तहत पूर्व निर्धारित कार्य योजना अनुरुप प्रतिदिन स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु नई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इस मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक भोगेन्द्र साह, आशुतोष कुमार, अमरेश कुमार सिंह, मो. अकबर सहित अन्य पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी उपस्थित थे।