Share this
मधुबनी जिले के खुटौना थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार के मसाला व्यवसायी प्रमोद साह के 20वर्षीय पुत्र शिवम कुमार की फुलपरास थाना क्षेत्र के सिसवार बाजार में रविवार दिन दोपहर एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार दी।
गनीमत रहा कि गोली कमर के दाहिने हिस्से में लग निकल गई जिससे मसाला व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे चिकित्सक ने बेहतर उपचार हेतु दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया।
संवाददाता को संबोधित करते हुए पूर्व जिप सदस्य तथा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बलराम साहू ने बताया कि मसाला व्यवसायी तकादा कर लौट रहा था। नकाबपोश अपराधियों द्वारा 5-10 किमी पहले से ही उसकी पैसा छिनने हेतु उसकी रैकी की जा रही थी।
परन्तु शिवम कुमार ने मामले को भांपते हुए भीड़भाड़ वाली जगह पर रूकने का सोचा जैसे ही बाइक से उतरा की अपराधियों ने गोली मार दी। अधिवक्ता श्री साहू ने आग कहा इस तरह की घटना से प्रतीत होता की अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। मधुबनी पुलिस को चाहिए की अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर उचित कार्रवाई करें।
घटना के बाद से परिजनों में दहशत व्याप्त है। फुलपरास एसडीपीओ सुधीर कुमार ने घटना के बाबत जानकारी देते हुए बताया कि गोलीकांड हुई है, जिसका सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, जल्द ही मामले में संलिप्त अपराधियों को सलाखों के भेजा जाएगा।