मधुबनी जिले के लदनियां थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार द्वारा विशेष अभियान के तहत रविवार की सुबह करीब सात बजे योगिया गांव के उतरवारी टोला में 720 लीटर शराब लदे चार मोटरसाइकिल पकड़े जाने की बात सामने आया है।
इस बाबत थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने बताया कि हमने सूचना पर रविवार की सुबह सात बजे त्वरित कार्रवाई कर दलबल के साथ योगिया पहुंचे, जहां नेपाल की ओर जाने वाली सड़क पर उतरवारी टोला में चार बाइक पर 16 बोरा में 720 लीटर शराब पकड़ा गया। पुलिस गाड़ी आते देखते सभी शराब धंधेबाज नेपाल की ओर भाग खड़ा हुआ।
उन्होंने बताया कि सभी अज्ञात बाइक मालिक सह चालक के विरुद्ध दिनांक 22 सितंबर 2024 को कांड संख्या 308/2024 दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू हो गया है।
