Share this
मधुबनी जिला के जयनगर प्रखण्ड क्षेत्र के बेलही पश्चिम पंचायत के बेला मंडल टोल में श्री जितवाहन पूजा समिति के तत्वावधान में जितवाहन पर्व को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा पूजन स्थल से निकाली गई।
कलश शोभायात्रा क्षेत्र भर्मण करते हुए कमला नदी पहुँच माँ कमला की विधिविधान से पूजा अर्चना कर कलशों में जल बोझकर क्षेत्र भर्मण करते हुए पुनः पूजन स्थल पहुँचा। कलश शोभा यात्रा में शामिल युवतियों महिलाओं समेत श्रद्धालुओं के द्वारा जितवाहन की जय कारें लगा रहे थे। जयघोष क्षेत्र गुंजयमान और भक्तिमय हो गया।
मौके पर पंडित चन्द्रशेखर झा के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर कलशों को पूजन स्थल पर स्थापित किया गया।
पूजा समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से भगवान जितवाहन समेत अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना को लेकर सर्व कल्याण हेतू धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
धार्मिक अनुष्ठान में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। भव्य पंडाल में भगवान जितिया जितवाहन शंकर पार्वती गणेश समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा अर्चना किया जा रहा है। धार्मिक भक्तिमय भजन कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। परिसर में मेला मीना बाजार और मनोरंजन हेतू झूला समेत अन्य साधन है।पूजा धार्मिक अनुष्ठान सह मेला के सफल आयोजन को लेकर पूजा समिति के सदस्यगण सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर रहे है।
वहीं, पंडित चंदशेखर झा ने बताया कि जितिया पर्व का मिथिलांचल में बहुत ही महत्व हैं। महिलाएं नियम निष्ठापूर्वक पर्व मनाती है। निर्जला उपवास रहकर पूजा अर्चना कर अपने पुत्र संतान के लंबी आयु और अपने सुहाग की रक्षा एवं परिजनों समेत घर मे खुशहाली की कामना करती है।
इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधी उमेश यादव,पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनोज चौधरी,बेलही पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया मदन हजरा,हरि हजरा,नरेश मंडल,दिनेश मंडल,लक्ष्मी नारायण हाजरा,लग्नदेव हाजरा,पप्पू हजरा,
रामचन्द्र मंडल,सुनील यादव सहित अन्य मौजूद थे।