मधुबनी जिले के ललमनियां थाना क्षेत्र के तौरियाही जीएजे कॉलेज के समीप सड़क एनएच-227 पर विपरीत दिशा से आ रहे दो तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
दुर्घटनास्थल के बगल में स्थित रविन्द्र वाशिंग सेंटर में काम कर रहे रविन्द्र ने डायल 112 को कॉल कर बुलाया। कॉल करने के कुछ मिनट में पहुची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को खुटौना सीएचसी भेजा, जहां चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान लौकहा थाना क्षेत्र के नहरी निवासी जगत लाल साह के 16वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में बताई गई है। घायलों में नहरी निवासी त्रिलोक झा के 16वर्षीय पुत्र मनीष झा, सुपौल जिला अन्तर्गत संपतहा निवासी सम्पत साह के 22वर्षीय पुत्र रामदुलार तथा रघुनंदन मंडल के 20वर्षीय पुत्र अभिकांत कुमार के रूप में हुई है।
हालांकि चिकित्सक ने मनीष झा की स्थिति स्थिर बताई है। पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जप्त कर थाने ले गई, साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है। सीएचसी चिकित्सक ने सभी घायलों को बेहतर उपचार हेतु मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक एवं उसके साथी तौरियही स्थित जीएजे कॉलेज से 12 की दाखिला हेतु एडमिशन फार्म भरने गया हुआ था। कॉलेज से निकलते बायीं तरफ मुड़ गया, जहां ललमनियां की तरफ से आ रही बाइक से भिड़ गया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए और सड़क खून से सन गया।
कॉलेज के प्रिंसिपल सुर्यनारायण साह छात्र सम्बंधित जानकारी के दौरान पल्ला झाड़ते हुए नजर आए। फिल्हाल पुलिस मामले की बाबत छानबीन में जुटी हुई है।
