विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर स्वास्थ्य संस्थानों पर हुए कई कार्यक्रम।

Share this

  • परिवार नियोजन व गर्भनिरोधक उपायों के प्रति जन-जागरूकता जरूरी
  • परिवार नियोजन सेवाओं की जानकारी देकर, उपलब्ध कराई गई इच्छित सेवा

जनसंख्या स्थिरीकरण संबंधी प्रयासों की मजबूती के लिये परिवार नियोजन व यौन स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर विश्व गर्भनिरोधक दिवस मनाया गया।

इसी क्रम में जिले के लौकही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर परिवार नियोजन स्टाल लगाया गया एवं योग्य दंपत्ति के बीच छाया, मला-एन,कंडोम का वितरण किया गया एवं परामर्श दी गई।


सिविल सर्जन डॉक्टर नरेश कुमार भीमसारिया ने बताया हर साल 26 सितंबर को विश्व गर्भनिरोधक दिवस का आयोजन किया जाता है। परिवार कल्याण व परिवार नियोजन कार्यक्रम के साथ मातृ-शिशु स्वास्थ्य संबंधी उपायों को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से आपयोजित विश्व गर्भनिरोधक दिवस के मौके पर जिले में जागरूकता संबंधी कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस क्रम में गर्भ निरोध के उपलब्ध साधनों का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए योग्य लाभार्थियों तक सुलाभता पूर्वक संबंधित सेवाएं उपलब्ध करायी गई।

गर्भनिरोधक साधनों की सही जानकारी जरूरी :

विश्व गर्भनिरोधक दिवस के संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि परिवार नियोजन व सुरक्षित यौन स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का यह एक महत्वपूर्ण अवसर है। हर एक व्यक्ति तक गर्भनिरोधक साधनों की सही जानकारी व संबंधित सेवाएं प्रदान करना स्वास्थ्य विभाग का प्राथमिक लक्ष्य है।

इसे लेकर योग्य दंपतियों को नि:शुल्क गर्भनिरोध संबंधी सेवाएं, काउंसिलिंग की सेवा दी जा रही है। युवाओं व महिलाओं को इसके इस्तेमाल के लिये खासतौर पर प्रोत्साहित किया जा रहा है। गर्भनिरोध संबंधी साधनों का सही उपयोग व्यक्तिगत स्वास्थ्य के साथ-साथ जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रयासों की मजबूती के लिये जरूरी है।

सहजता पूर्वक उपलब्ध होगी संबंधित सेवाएं :

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम पंकज मिश्रा ने कहा कि जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी,अंतरा,माला-डी,छाया सहित गर्भनिरोध संबंधी अन्य सेवाएं सहजता पूर्वक लोगों को उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया गया है।

आशा व सेविका योग्य दंपतियों को करेंगी जागरूक :

डीसीएम नवीन दास ने कहा कि विश्व गर्भनिरोधक दिवस के मौके पर जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। इसके सफल आयोजन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं की भूमिका अहम रही। आशा व आंगनबाड़ी सेविका अपने संबंधित क्षेत्र में योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन साधनों के प्रति जागरूक करते हुए नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में आयोजित शिविर के माध्यम से उन्हें इच्छित सेवाएं उपलब्ध कराएंगी।

इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अभिजीत कुमार, डॉक्टर निर्मल कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रदीप कुमार, प्रखंड सामुदाइक उतप्रेरक पंकज कुमार, पिरामल स्वास्थ्य से प्रोग्राम लीडर पंकज कुमार, सोनू कुमार मिश्रा, एएनएम सोनाली कुमारी कविता सरन एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हुआ शुरू।

    लदनियां/बिहार सरकार के आदेशानुसार विद्यालयों में हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुक्रवार को प्रत्येक कॉम्पलेक्स रिसोर्स सेन्टर पर विधिवत प्रारंभ किया गया। इस परीक्षा में लगभग…

    भारत-नेपाल कमांडेंट स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक का हुआ सफल आयोजित।

    मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर में कमांडेंट स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारतीय पक्ष से 48वीं वाहिनी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *