छत का मलबा गिरने से दो किशोर हुआ घायल, घायलों को गंभीर स्थित मे ले जाया गया हॉस्पिटल, निजी अस्पताल मे चल रहा इलाज, परिजनों का रो रो लार बुरा हाल।

Share this

फतुहां अनुमंडल ब्यूरो सुरजीत पांडेय की रिपोर्ट।

पटना। पटना के दनियावां थाना क्षेत्र के दानारा गांव स्थित बड़की मुशहरी मे सो रहे दो किशोर छत का मलबा गिरने से घायल हो गया। दो किशोर को ग्रामीणों की मदद से गंभीर स्थिति मे अस्पताल ले आया गया जहा दोनों किशोर का इलाज चल रहा है। घटल दोनों किशोर की पहचान फुट्टू मांझी के पुत्र महेश कुमार एवं चिंटू कुमार के रूप मे हुई है।

जर्ज़र स्थिति मे था मकान

बड़की मुशहरी में फुट्टू मांझी एक पुराने मकान मे रह रहे थे। मकान की स्थिति जर्जर रहने के कारण छत का प्लास्टर गिरने से एक ही परिवार के दो बच्चे घायल हो गए। जहा घायलों का इलाज पास के ही निजी अस्पताल में किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक फुट्टू मांझी अमजदूरी का काम करते है और अपने परिवार का भारण पोषण करते है जिससे आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण वह इस मकान मे रह रहे थे। जिस समय यह घटना हुई उस समय दोनों किशोर कमरे मे सोए थे और उनकी पत्नी रूम के वाहर पास मे ही काम कर रही थी।

इसी बीच घर के छत का मलवा अचानक छत से टूट कर गिर गया । जिसमें उसके दोनों पुत्र घायल हो गए। इस घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया। आस पास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया नवनीत कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों के सहयोग से किसी तरह दोनों किशोर को पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों का ईलाज जारी है।

दोनों घायल बच्चे की स्थिति गंभीर बताई जाती है। इस अचानक हुई घटना से पूरे गांव में संसनी का माहौल कायम हो गया है। इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हुआ शुरू।

    लदनियां/बिहार सरकार के आदेशानुसार विद्यालयों में हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुक्रवार को प्रत्येक कॉम्पलेक्स रिसोर्स सेन्टर पर विधिवत प्रारंभ किया गया। इस परीक्षा में लगभग…

    भारत-नेपाल कमांडेंट स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक का हुआ सफल आयोजित।

    मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर में कमांडेंट स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारतीय पक्ष से 48वीं वाहिनी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *