सप्ताह व्यापी विश्व पर्यटन दिवस का समापन।

Share this

सप्ताह व्यापी विश्व पर्यटन दिवस शुक्रवार को भिजीट जनकपुरधाम-2024 नारा के साथ समापन हो गया।
समापन समारोह के प्रमुख अतिथि मधेश प्रदेश के पर्यटन मंत्री शकील मियां अली थे।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनकपुरधाम की जानकी मंदिर, प्राचीन मणिमंडप सहित अन्य मठ मंदिर की संरक्षण की आवश्यकता है।

मधेश प्रदेश में जानकी मंदिर,जलेश्वर नाथ,राजा सलहेस के फूलवारी,पतारी,सकरा भगवती,कंकालिनी मंदिर,गढी माई सहित अन्य ऐतिहासिक तथा पौराणिक मंदिर मधेश प्रदेश में है। इसी तरह कोशी टापू आदि अवलोकन हेतु नेपाल-भारत तथा अन्य राष्ट्रों के पर्यटक आते हैं। मधेश सरकार इसके विकास पर पहल कर रही है।


वहीं, विशिष्ट अतिथि जनकपुरधाम उद्योग बाणिज्य संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र भंडारी ने कहा कि जनकपुरधाम में सबसे अधिक भारत के पर्यटक आते हैं।

लेकिन नेपाल सरकार की रवैया के कारण दोबारा पर्यटक जनकपुरधाम नहीं आना चाहते हैं। किसी कारण से गाड़ी का भंसार फेल हो गया, तो जनकपुरधाम में भंसार नहीं कटता है। उनको भंसार शुल्क कटवाने के लिए भिट्ठा मोड़ या जटही जाना पड़ता है।

अगर नहीं कटाया, तो पुलिस मोटी रकम वसूलते हैं। 25हजार से अधिक नगद भारतीय रूपया नहीं ला सकते हैं।नाका पर भारू से नेपाली करेंसी बदलने के लिए सैकड़ा में पांच से दस रुपए बट्टा देना पड़ता है। फिर जगह जगह पुलिस द्वारा इण्डियन प्लेट की गाड़ी को बेवजह तंग करना, पैसा वसूलने के कारण भारतीय पर्यटक कम आने लगे हैं।


जनकपुरधाम उद्योग बाणिज्य संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र भंडारी ने कहा कि जनकपुरधाम रेलवे स्टेशन भी भारत से आए गरीब यात्री का शरण स्थल है, लेकिन रात में सशस्त्र किसी को ठहरने नहीं देते हैं।


भिजन नेपाल के अध्यक्ष जनकपुरधाम उद्योग बाणिज्य संघ के निवर्तमान अध्यक्ष अंबु प्रसाद साह की अध्यक्षता में समापन समारोह में जनकपुरधाम उद्योग बाणिज्य संघ के कोषाध्यक्ष परमेश्वर साह, सोटो नेपाल के अध्यक्ष वीरेंद्र साह, मिथिला चित्रकला के चर्चित हस्ती सुनैना ठाकुर, नेपाल गाइड एसोसिएशन मधेश प्रदेश के अध्यक्ष बिक्रम साह, पर्यटन विभाग के पदाधिकारी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हुआ शुरू।

    लदनियां/बिहार सरकार के आदेशानुसार विद्यालयों में हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुक्रवार को प्रत्येक कॉम्पलेक्स रिसोर्स सेन्टर पर विधिवत प्रारंभ किया गया। इस परीक्षा में लगभग…

    भारत-नेपाल कमांडेंट स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक का हुआ सफल आयोजित।

    मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर में कमांडेंट स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारतीय पक्ष से 48वीं वाहिनी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *