Share this
मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के सोहपुर गांव निवासी मो. समद मियां ने विदेश भेजने के नाम पर तीन लाख ठगने व पुत्र को विदेश में प्रताड़ित करनें के आरोप में गांव के ही एजेंट मो. समुमुल्लाह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है।
प्राथमिकी में आरोप है कि नामजद एजेंट ने झांसा दिया कि तुम्हारे दोनों पुत्र को विदेश में बिजली मिस्त्री व पेट्रोल पंप में काम दे देंगे, उसके एवज में तीन लाख रुपया लगेगा। उसके कुछ दिन बाद विभिन्न किस्तों में एजेंट को तीन लाख रुपया देकर दोनों पुत्र को सऊदी अरब के कतर भेज दिया, लेकिन वहां पर कोई काम नही दिया गया। एक टाइम ही खाना दिया जा रहा था।
वहां बोला गया कि यदि दोनों टाईम खाना चाहिए, तो अलकायदा संगठन में जुड़ जाओ। जब जुड़ने से मना किया, तो मो. मुबारक व मो. तवारक दोनों को घर में बंद कर मारपीट व तरह तरह से प्रताड़ित किए जाने लगा।
दोनों पीड़ित युवक ने ऑडियो रिकॉडिंग भेजकर आपबीती बताई। तब जाकर किसी तरह दोनों लड़का को विदेश से वापस मंगवाया गया।
इस संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।