
Share this
सोमवार को मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के रसीदपुर पंचायत के स्थित लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के तहत एक कार्यक्रम आयोजन कर पंचायत के विभिन्न वार्ड में कूड़ेदान वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया साधना देवी व संचालन बीसी राज कारण के द्वारा किया गया। वहीं,इस दौरान पंचायत के विभिन्न वार्ड से कचरा उठाव के लिए पैडल रिक्सा की बीडीओ लवली कुमारी,मुखिया साधना देवी,बीसी राज कारण सहित अन्य आगन्तुक के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर बीडीओ लवली कुमारी ने कहा की प्रखंड के नौवें पंचायत आज शुभारंभ हो रहा है। इससे पंचायत क्षेत्र से कचड़े के उठाव एवं उसके प्रबंधन में सहूलियत होगी। भंडारित कचड़ों में अलग-अलग तरह के कचड़े को छांटकर उसे सुविधा अनुसार बेचने तथा गीले कचड़ों से खाद बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। वही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक परिवार से स्वच्छता मित्र को एक रुपया प्रतिदिन के हिसाब से सेवा सुलक आवश्यक रूप से दें।
वहीं मुखिया साधना देवी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कचड़ा उठाव में स्वच्छता कर्मी को सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि जहां स्वच्छता है, वहा गंदगी से से फैलनेवाली बीमारियों पर स्वतः अंकुश लग जाते है। इस मौके पंचायत सचिव शशिकांत झा,पर्यवेक्षक रजनी कुमारी,मो.हुसैनी,सफिकुल,महफूज आलम ,विनोद पासवान सहित अन्य मौजूद थे।