मधुबनी जिले के साहरघाट थाना पुलिस ने सोमवार को दंडाधिकारी सह अंचल अधिकारी मधवापुर के उपस्थिति में 1195.8 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया।
जानकारी देते हुए साहरघाट एसएचओ अरविंद कुमार ने बताया पुलिस के द्वारा दर्ज किए गए कुल छः कांडो में जब्त शराब को नष्ट किया गया। कांड में जब्त शराब की मजिस्ट्रेट के समक्ष गिनती कर बोतल को विनष्ट किया गया। विनष्टीकरण के बाद अधिकारियों के मौजूदगी में गढ्ढा खुदाई कर सभी नष्ट हुए बोतल को जमींदोज कर दिया गया। दंडाधिकारी निलेश कुमार व एसएचओ साहरघाट ने बताया कि आदेशानुसार शराब को विनष्ट किया गया है। अन्य कांड में जब्त शराब के विनष्टीकरण हेतु आदेश प्राप्त कर जब्त शराब को भी नष्ट किया जाएगा।
इस मौके पर साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, एसआईं धर्मेंद्र कुमार, अमोद कुमार सहित अन्य चौकीदार व पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
