खिरहर थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक।

Share this

पहले अनुज्ञप्ति, फिर पूजा, किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी : थानाध्यक्ष

दुर्गा पूजा सहित आगामी अन्य पर्व त्योहार को लेकर मधुबनी जिले के खिरहर थाना परिसर में हरलाखी सीओ रीना कुमारी तथा थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें शांतिपूर्ण रूप से पूजा संपन्न कराने, असमाजिक व उपद्रवी तत्वों पर नजर रखने, डीजे साउंड नही बजाने, पूजा के दौरान भीड़ भाड़ नही लगाने, प्रतिमा विसर्जन में निर्धारित लोगों को भाग लेने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी।

इस दौरान सीओ ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल और अधिकारियों के दिशा निर्देश के आधार पर दुर्गा पूजा संपन्न कराना है। किसी भी सूरत में न ही डीजे बजेगा और न ही किसी प्रकार के अमर्यादित कार्यक्रम का आयोजन हो, यह समिति सुनिश्चित करेगी। प्रतिमा विसर्जन भी प्रशासन
द्वारा निर्धारित रुट से करना है।

पूजा से पूर्व अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य है। पूजा शुरू होने के बाद लाइसेंस लेना गलत है। सभी पूजा समिति के पास निश्चित रूप से अनुज्ञप्ति रहें, यह देख लें। पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा। भीड़ की सतत निगरानी सुनिश्चित की जायेगी। एक बजे रात के बाद किसी भी स्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नही किये जायेंगे। पंडालों के पास मिट्टी या बालू आदि का भंडारण करना आवश्यक है। बिजली वायरिंग की निगरानी हो।

यातायात बाधित न हो इसका ख्याल रखा जाये। अपवाह फैलाने वाले तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी। बैठक में मौके पर सीओ रीना कुमारी, थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी, एसआई अवधेश कुमार, पीटीसी रवि रंजन कुमार, टी.एन. झा,शुभचन्द्र चौधरी,उमाकांत झा,राम जी राम,भूतपूर्व मुखिया बलराम यादव,अशोक यादव,राधे पाण्डे,पूर्व मुखिया,अवधेश कुमार पांडेय,ललित झा,पंकज कुमार झा,मनोज पासवान,जयशंकर पांडेय,डॉ नरेश कुमार यादव सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    लूट एवम आर्म एक्ट के पांच अभियुक्त चढ़ा पुलिस ने हत्थे।

    बाढ़ से अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट बेलछी। लूट एवम आर्म एक्ट के अवयुक्त के पांच आरोपी को पुलिस ने विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से…

    एक पेड़ मां के नाम के तहत किया गया पौधा रोपण।

    बाढ़ से अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट बाढ़। बाढ़ नगर परिषद की ओर से प्रधानमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम के तहत अभयान के तहत सोमवार…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *