Share this
मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी में झंझारपुर रक्त सेवा समूह के तत्वावधान में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मदनपट्टी के प्रांगण में विद्यालय के भूमि दाता स्व. भोगेंद्र यादव भास्कर के तीसरी पुण्यतिथि पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर शुक्ला मेडिसिटी ब्लड बैंक, दरभंगा के सहयोग से आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम का प्रारंभ ब्लड बैंक के प्रभारी रिटायर्ड सूबेदार मुकेश सिंह, डॉ. गौस अहमद, भोला यादव, आनंद मोहन भास्कर, पवन कुमारी भास्कर एवं अन्य समाजसेवियों ने संयुक्त रूप से विद्यालय परिसर में पौधा रोपण करके शुभारम्भ किया।
संस्था के सक्रिय सदस्य रवि भास्कर, अमोद कुमार मंडल, टिंकू सिंह एवं उत्पल अन्वेष के हाथ को सभी आगंतुक अतिथियों का सम्मान दीवाल घड़ी, पेड़ एवं मोमेंटो से किया गया।
इस रक्तदान शिविर में 25 रक्त वीरों ने अपना रक्तदान किया।
बता दें कि ये संस्थान लगातार अनवरत रूप से समय-समय पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिविर आयोजित कर लोगों में अलख जगाने का कार्य करते रहता है।
मौके पर जानकारी देते हुए संस्था के प्रदीप कुमार ने बताया की आज झंझारपुर रक्त सेवा समूह के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें शुक्ला मेडिसिटी ब्लड बैंक दरभंगा ने रक्त संग्रह किया।
इस रक्तदान शिविर में रवि, अजीत, हुसैन, चंदन संजीव, अभिषेक, कमलेश, सच्चिदानंद, चंद्र शेखर, काशीनाथ मंडल (शिक्षक ), सुजीत , बिंदेश्वर, और संजय कुमार पासवान (शिक्षक), पवन कुमारी भास्कर(शिक्षिका), नफीस अहमद, शहाबुद्दीन, इमरान आलम, विकास पासवान, आमोद, बज्जू, सुरेश, राकेश, मदन, टिंकू,अन्य लोगों ने अपना बहुमूल्य रक्तदान किया।
समिति के संचालक प्रदीप कुमार ने बताया कि अभी तक हमारे समिति के द्वारा सैंकड़ों यूनिट ब्लड पीड़ितों में नि:शुल्क वितरित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि हमारे समिति के द्वारा देश के सभी राज्यों में किसी भी समय ब्लड बिना किसी परेशानी के उपलब्ध करवाया जाता है।