स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत जिले में कई कार्यक्रमो का हुआ आयोजन।

Share this
  • समाहरणालय से निकाली गई विशाल प्रभात फेरी
  • डीआरडीए में दिलाई गई स्वच्छता शपथ
  • नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर स्वच्छता को लेकर लोगो को किया गया जागरूक
  • विभिन्न प्रखंडों एवं नगर निकायों में भी स्वभाव स्वच्छता,संस्कार स्वच्छता की थीम पर चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज 1 अक्टूबर मंगलवार को प्रातः 7.30बजे से स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर प्रभातफेरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। काफी संख्या में स्कूली बच्चे सहित एनसीसी, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक,अधिकारी आदि ने भाग लिया। प्रभात फेरी समाहरणालय से शुरू होकर स्टेशन होते हुए नगर भवन परिसर में समाप्त हुई। प्रभात फेरी में शामिल बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था।


जिलधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने अपने संदेश में कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं थी बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया अब हमारा कर्तव्य है की गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें।


कार्यक्रम उप निदेशक जनसम्पर्क सह आपदा प्रभारी परिमल कुमार,प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा हेमंत कुमार सहित कई अधिकारी,शिक्षक आदि ने भाग लिया।

डीडीसी दीपेश कुमार ने डीआरडीए सभागार में स्वच्छता शपथ दिलाई, जो निम्न है :-

1). मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा।
2). हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा।
3). मैं ना गंदगी करूंगा ना किसी और को करने दूंगा।
4). सबसे पहले मैं स्वयं से मेरे परिवार से मेरे मोहल्ले से मेरे गांव से एवं मेरे कार्य स्थल से शुरुआत करूंगा।
5). मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और नहीं होने देते हैं।
6). इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा।
7). मैं आज जो शपथ ले रहा हूं वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊंगा।
8). वह भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दे इसके लिए प्रयास करूंगा।
9). मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।

उक्त शपथ डीडीसी दिपेश कुमार ने डीआरडीए सभागार में दिलाई।
शिवगंगा विद्यालय, मधुबनी रेलवे स्टेशन आदि स्थानों में नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा स्वच्छता को लेकर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया गया। इसके अतिक्रिक्त विभिन्न प्रखंडों एवं नगर निकायों में भी स्वभाव स्वच्छता,संस्कार स्वच्छता की थीम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    लूट एवम आर्म एक्ट के पांच अभियुक्त चढ़ा पुलिस ने हत्थे।

    बाढ़ से अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट बेलछी। लूट एवम आर्म एक्ट के अवयुक्त के पांच आरोपी को पुलिस ने विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से…

    एक पेड़ मां के नाम के तहत किया गया पौधा रोपण।

    बाढ़ से अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट बाढ़। बाढ़ नगर परिषद की ओर से प्रधानमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम के तहत अभयान के तहत सोमवार…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *