मधुबनी जिले के लौकहा थाना में बुधवार को दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। आयोजित बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी विजय प्रकाश के द्वारा किया गयी, जबकि बैठक का नेतृत्व थानाध्यक्ष शंकर शरण दास ने किया।
बैठक के दौरान अफवाहों से बचने एवं आपातकाल स्थित में डायल 112 तथा स्थानीय थाना से सम्पर्क करने की बात कही गई। थानाध्यक्ष ने कहा मेला के दौरान उपद्रवियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी, साथ ही विधि-व्यवस्था भंग करने वालों पर विधिवत कार्रवाई किया जाएगा।
अंचलाधिकारी ने पूजा कमेटी के सदस्य एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कलश शोभायात्रा एवं मूर्ति विसर्जन के दौरान तक डीजे पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। पूजा पंडाल के साथ-साथ मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने पर चर्चा किया गया। उन्होंने आगे कहा खुटौना प्रखंड में कूल 37 पूजा पंडाल लगना है, जिसमें सात बड़े पंडाल लगेंगे।
जहां सभी जगहों से कलश यात्रा निकाली जाएगी।
इस अवसर पर थाना क्षेत्र के पंचायतों के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
