मधुबनी जिले के सीमांचल प्रखंड क्षेत्र लदनियां में आये दिन बेखौफ शराब सहित अन्य प्रबंधित मादक पदार्थ एवं नशीली दवाओं के तस्करी बड़े पैमाने पर होने का मामला सामने आया है।
इस बात की खुलासा बुधवार की रात लदनियां एसएसबी बीओपी जवानों द्वारा कटहा गांव में साइकिल सबार एक नेपाली युवक को दो सौ बोतल कोडीन युक्त कफ सीरप के साथ पकड़े जाने से हुआ है।
एसएसबी इंस्पेक्टर विक्रांत डाटिक के मुताबिक बुधवार की रात एसएसबी जवान भारत-नेपाल सीमा पीलर संख्या-255/3 निकट भारतीय क्षेत्र में गस्ती में था। कटहा गांव होकर नेपाल जाने वाली सड़क पर एक युवक साइकिल से नेपाल की ओर जा रहा था, जो एसएसबी के जवानों को असहज लगा। जवानों ने युवक को तलाश किया, तो उसके साइकिल पर दो सौ इंडियन कफ़ सीरप कॉरेक्स पाया गया।
इंस्पेक्टर ने कहा कि पकड़ा गया दवा तस्कर की पहचान कर ली गई है। उसने अपना नाम 19वर्षीय कमलेश कुमार यादव उर्फ महेश कुमार यादव बताया। जो नेपाल के सिरहा जिला के सुक्कीपुर थाना अंतर्गत विद्यानगर छजना जगत के रहने वाला है। एसएसबी ने जब्त कॉरेक्स सीसी कफ़ सीरप एवं साइकिल के साथ तस्कर को लदनियां थाना अध्यक्ष को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया।
इस बाबत स्थानीय थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने बताया कि एसएसबी इंस्पेक्टर विक्रांत डाटिक के आवेदन के आलोक में कांड संख्या-320/24 दर्ज कर आरोपी कमलेश कुमार यादव को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया।
