डीएम की अध्यक्षता में तकनीकी विभाग की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।

Share this

मेंटेनेंस पीरियड वाली क्षतिग्रसि सड़को को हरहाल में ससमय मरम्मती करवाये,अन्यथा जबाबदेही तय कर होगी करवाई : जिलाधिकारी

  • वैसे क्षतिग्रस्त सड़के जिनका पाँच वर्ष की मरम्मती अवधि समाप्त हो गई है,उसकी अविलम्ब सूची उपलब्ध करवाने का दिया निर्देश,ताकि उसकी मरम्मती हेतु अग्रेतर करवाई जा सके
  • वर्षा एवं जलजमाव के कारण क्षतिग्रस्त सड़को को भी शीघ्र मरम्मती करवाये
  • कार्य मे शिथिलता एवं लापरवाही को लेकर कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को स्पष्टीकरण
  • बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को तेजी के साथ शत प्रतिशत उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाने का दिया निर्देश
  • सभी सरकारी कार्यालयों में भी स्मार्ट मीटर लगाने का दिया निर्देश
  • कृषि फीडर से बिजली कनेक्शन हेतु आवेदन देने वाले किसानों के खेत तक तार-पोल आदि पंहुचाकर कनेक्शन देने का दिया निर्देश
  • बिजली एवं यांत्रिक दोष से बंद पड़े नलकुपो की सूची उपलब्ध करवाने का दिया निर्देश
  • पूरी गुणवत्ता के साथ ससमय योजनाओं को करे पूर्ण
  • योजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धताआदि को लेकर तकनीकी विभाग के पदाधिकारी सीओ के साथ आयोजित बैठकों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे
  • अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर चल रही योजनाओं का करे निरीक्षण
  • कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग एवं प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा को कलुआही प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के निर्माण को लेकर शीघ्र अग्रेतर करवाई करने का दिया निर्देश

मधुबनी

मधुबनी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में तकनीकी विभाग के पदाधिकारियो की साथ बैठक कर कर विभागवार चल रही योजनाओं का समीक्षा किया एवं संबधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा के क्रम में कहा कि मेंटेनेंस पीरियड वाली क्षतिग्रसि सड़को को हरहाल में ससमय मरम्मती करवाये,अन्यथा जबाबदेही तय कर करवाई होगी। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि वैसे क्षतिग्रस्त सड़के जिनका पाँच वर्ष की मरम्मती अवधि समाप्त हो गई है,उसकी अविलम्ब सूची उपलब्ध करवाना सुनिश्चगीत करे,ताकि उसकी मरम्मती हेतु अग्रेतर करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि ज्यादा वर्षा एवं जलजमाव के कारण क्षतिग्रस्त सड़को को भी शीघ्र मरम्मती करवाये। उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के सभी अभियंताओं को निर्देश दिया कि नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर सड़को की जाँच करें। जिलाधिकारी ने समीक्षा के क्रम में कहा कि योजनाओं में अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नही की जाएगी। योजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धताआदि को लेकर तकनीकी विभाग के पदाधिकारी सीओ के साथ आयोजित बैठकों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर चल रही योजनाओं का जायजा लेते रहे। सभी अपूर्ण योजनाओं को हर हाल में पूरी गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करे। जिलाधिकारी ने कार्यपालक विधुत विभाग की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य मे तेजी लाये। उन्होंने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को शत प्रतिशत उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाने का निर्देश दिया,साथ ही कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों में अनिवार्य रूप स्मार्ट मीटर लगवाना सुनिश्चित करे। कृषि फीडर से बिजली कनेक्शन हेतु आवेदन देने वाले किसानों के खेत तक तार-पोल आदि पंहुचाकर ससमय कनेक्शन देने का निर्देश दिया। उन्होंने बिजली एवं यांत्रिक दोष से बंद पड़े नलकुपो की सूची उपलब्ध करवाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कार्यपालक अभियंता विधुत को निर्देश दिया कि जर्जर विधुत तारो को बदलने हेतु तेजी से करवाई करे। उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत को ससमय जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने का भी या निर्देश देते हुए कहा की अनावश्यक विलम्ब बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने सड़को पर अतिक्रमण को सख्ती के साथ हटाने का निर्देश देते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अतिक्रमणकारियो के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी करवाई भी करे। उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को सभी निर्माणाधीन योजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल कलुआही में बीडीओ एवं सीओ कार्यालय भवन के निर्माण को लेकर शीघ्र अग्रेतर करवाई सुनिश्चित करे एवं अगली बैठक में कृत करवाई से अवगत करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त विभिन्न सरकारी भवनों, पुल पुलिया और कब्रिस्तान चहारदीवारी निर्माण आदि की भी अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी योजना की प्रशासनिक स्वीकृति निर्गत करने से पूर्व ही भूमि विवाद आदि की जानकारी रखते हुए गैर विवादित भूमि पर ही प्राथमिकता दी जाए। एक बार प्रशासनिक स्वीकृति देने के बाद कार्य में विलंब स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। स्थानीय अभियंता क्षेत्र विस्तार को निर्देश दिया कि अपूर्ण मुख्यमंत्री क्षेत्र विस्तार योजनाओं एवं सीमा क्षेत्र विकास योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करे। उन्होंने महादलित विकास योजना अंतर्गत योजनाओं को प्राथमिकता में रखते हुए ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। कब्रिस्तान घेराबंदी एवं मंदिर चहदीवारी योजनाओं में भी तेजी से कार्य कर पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बंद पड़े नलकुपो की समीक्षा के क्रम में कार्य मे शिथिलता एवं लापरवाही को लेकर कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।
गौरतलब हो कि जिलाधिकारी पिछले बैठक में बंद पड़े नलकुपो को चालू करवाने को लेकर अग्रेतर करवाई करने एवं सभी मुखिया के साथ बैठक निर्धारित करने का निर्देश दिया था,जिसका अभी तक कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई द्वारा अनुपालन नही किया गया था।

उक्त बैठक में उप निर्देशक जनसम्पर्क, परिमल कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास शाखा,हेमंत कुमार,जिला कल्याण पदाधिकारी,डीसीएलआर सदर, सहित विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    शक्ति उपासना का महापर्व दुर्गा पूजा की धूम, भक्ति गीतों से क्षेत्र गुंजायमान।

    मधुबनी जिला के रहिका प्रखंड अंतर्गत गांव सीमा मे शक्ति उपासना का महापर्व दुर्गा पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा श्रद्धालुओं…

    डॉ. हंस कुमार सिंह का सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन से कॉलेज मे हर्ष का माहौल।

    आर.के. काॅलेज,मधुबनी के भौतिकी विभाग के अतिथि शिक्षक डॉ. हंस कुमार सिंह का बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग की ओर से सहायक प्राध्यापक पद के लिए चयन किया गया है। भौतिकी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *