क्राईम मीटिंग में डीएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

Share this

  • बॉर्डर क्षेत्र होने को ले एसएसबी नेपाल पुलिस प्रशासन के साथ संयुक्त पेट्रिलिंग करें

दुर्गा पूजा, शोभायात्रा, मेला, जुलुस, प्रतिमा विसर्जन समेत आगामी पर्व त्योहार को ले विशेष चौकसी बरते सभी पुलिस पदाधिकारी : विपल्व कुमार(डीएसपी, जयनगर)

मधुबनी जिला के जयनगर में शनिवार को अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कार्यलय के कक्ष में डीएसपी विपल्व कुमार के द्वारा अनुमण्डल क्षेत्र के सर्किल इंस्पेक्टर और थाना अध्यक्ष समेत पुलिस पदाधिकारी के साथ मासिक अपराध गोष्ठि सह समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक के दौरान डीएसपी विपल्व कुमार ने बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि दुर्गा पूजा शोभायात्रा मेला जुलुस प्रतिमा विसर्जन रूट चार्ट समेत आगामी पर्व त्योहार व विधि शांति व्यवस्था को लेकर विशेष चौकसी बरते और असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखे। पूजा पंडालों मेला शोभायात्रा सांस्कृतिक कार्यक्रम जुलूस प्रतिमा विसर्जन को ले विस्तृत जानकारी रखने और पुलिस बल की तैनाती करने एवं क्षेत्र में पुलिस बल की गस्ती तेज रखने। डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित है और पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य है और सभी से आपसी सद्भाव शांति पूर्वक आयोजन करने को ले विशेष दिशा निर्देश देते हुए पंडाल, मेला, भीड़-भाड़ के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की तैनाती करने असमाजिक उपद्रवी तत्वों पर पैनी नजर रखने। श्रद्धालुओं आम लोगों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता हैं। क्षेत्र में अहले सुबह दिवा संध्या रात्रि विशेष सघन गस्ती तेज करने और सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने। विधिव्यस्था बनाये रखने और पर्व त्योहार को देखते हुए विशेष सतर्कता की जरूरत हैं। अपराध नियंत्रण और शान्ति व्यवस्था कायम रखना हमारी पहली प्राथमिकता हैं। भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के मद्देनजर एसएसबी, नेपाल पुलिस प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से पेट्रिलिंग करें। क्राइम कंट्रोल तथा शराब धंधेबाजों पर नकेल कसना निरंतर जारी रखने की हिदायत दी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी तरह की लापरवाही व कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। लंबित कांडों की समीक्षा कर लम्बित कांडों का निष्पादन जल्द करने, केसों के संधारण, विभिन्न विभागीय कागजातों अभिलेखो की गहन जांच की और समीक्षा करते हुये अभियान के तहत फरार वारंटियों की गिरफ्तारी, कुर्की की कार्रवाई करने समेत अन्य निर्देश देते हुए कई अहम बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई। सूचना तंत्र और टीम वर्क के तहत कार्यों का निष्पादन करें। आम जनों की सुरक्षा और क्षेत्र में विधि व्वयस्था और शांति बनाये रखने को ले चौकीदार को भी गस्त लगाने समेत अन्य निर्देश देने को कहा गया। हम सभी अपनी अपनी जिम्मेदारियों के तहत कार्यों निर्वहन करें। जेल से छूटे हुए अपराधियों पर भी पैनी नजर और जानकारी रखें। बैंकों में चेकिंग और आसपास भी गस्त लगायें। बैंकों में बिना कार्यों के संदिग्ध लोग दिखने पर गहन पूछताछ और जाँच करें। विधि व्यवस्था भंग करने वालों की चिन्हित कर निश्चित रूप से कार्रवाई करें। सीमांचल क्षेत्र होने के कारण असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने,अपराध नियंत्रण को लेकर आने वाले ठण्ड मौसम के कुहासे में सम्भावित अपराध की सम्भावनाओं के बावत रात्रि गश्ती बढ़ाने समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को दिये। इस क्राईम मीटिंग सह समीक्षा बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी सह जयनगर थाना अध्यक्ष अंकुर कुमार, लदनियां थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार, देवधा थाना अध्यक्ष प्रीति भारती, बासोपट्टी थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    शक्ति उपासना का महापर्व दुर्गा पूजा की धूम, भक्ति गीतों से क्षेत्र गुंजायमान।

    मधुबनी जिला के रहिका प्रखंड अंतर्गत गांव सीमा मे शक्ति उपासना का महापर्व दुर्गा पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा श्रद्धालुओं…

    डॉ. हंस कुमार सिंह का सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन से कॉलेज मे हर्ष का माहौल।

    आर.के. काॅलेज,मधुबनी के भौतिकी विभाग के अतिथि शिक्षक डॉ. हंस कुमार सिंह का बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग की ओर से सहायक प्राध्यापक पद के लिए चयन किया गया है। भौतिकी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *