मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र में स्थानीय बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर शारदीय नवरात्रा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था का जायजा लेने संध्या पिपराही गांव पहुंचे। उन्होंने कहा कि लदनियां प्रखंड क्षेत्र भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित है। किसी भी सार्वजनिक पूजा में प्रशासनिक विधि व्यवस्था का जिम्मेदारी बढ़ जाता है।
उन्होंने कहा कि पिपराही गांव में दुर्गा पूजा का व्यापक व्यवस्था की गई है। साथ ही कलाकारों ने अपने कला से बन्दे भारत ट्रेन आकृति बनाकर रेल मंत्रालय को सीतामढ़ी-जयनगर-लदनियां-लौकहा-नरहिया बाजार के बीच स्वीकृत प्रस्ताव की ओर रेल परियोजना का ध्यान आकृष्ट कराया है, जो वर्षों से सरकार के लालफीताशाही का शिकार बनकर रह गया।
ज्ञात हो कि लालू प्रसाद यादव के रेलमंत्री काल में ही इस रेल लाइन को बजट में स्थान देते हुए स्वीकृति दिया गया था। परंतु सरकार बदलने के साथ ही मिथिलांचल वासीयों के साथ सौतेलापन व्यवहार ने लोगों के आशा और विश्वास के साथ छल कर दिया।
