इग्नू में नामांकन की तिथि 15 अक्टूबर तक बढ़ाया गया।

Share this

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा जुलाई 2024 सत्र के लिए ऑनलाइन एवं ओडीएल मोड में (सेमेस्टर एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों को छोड़कर) नामांकन के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 तक विस्तारित कर दी गई है। अभ्यर्थी स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में नवीन प्रवेश करवा सकते हैं।


डॉ संतन कुमार राम, क्षेत्रीय निदेशक, क्षेत्रीय केंद्र- दरभंगा ने बताया कि जनहित में इग्नू ने प्रवेश तिथि का विस्तार किया है, वे विद्यार्थी जो कहीं प्रवेश नहीं पा सके हैं, वे समय, श्रम तथा धन का सदुपयोग कर अपने जीवन की राह सुधार सकते हैं।


प्रवेश हेतु इग्नू की वेबसाइट पर जाकर उक्त कार्यक्रमों का चयन कर ऑनलाइन नामांकन करवा सकते हैं।
इग्नू में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि नामांकन लेते समय अपने कोर्स एवं फीस की जांच अवश्य कर लें एवं नामांकन से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने हेतु अपने ईमेल आईडी एवं फोन नंबर का ही उपयोग करें।

यह भी सुनिश्चित करना है कि केवल ओडीएल मोड में नामांकन लेने पर ही छात्रों को अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी तथा ऑनलाइन मोड में नामांकन लेने पर अध्ययन सामग्री की सॉफ्ट कॉपी जो कि इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध है उसी से अध्ययन करना होगा। प्रवेश में किसी असुविधा होने पर या विशेष जानकारी हेतु इग्नू क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा 9431691933 अथवा उत्तर बिहार के 9 जिलों में स्थापित किसी भी अध्ययन केंद्र से संपर्क करें।


साथ ही साथ वैसे छात्र-छात्राएं जो दिसंबर 2024 की सत्रांत परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं एवं किसी कारणवश अपना हस्तलिखित सत्रीय कार्य अभी तक जमा नहीं कर पाए हैं, वे अपना हस्तलिखित सत्रीय कार्य (असाइनमेंट्स) अपने चयनित अध्ययन केंद्र पर स्वयं या डाक द्वारा जमा कर सकते हैं। सत्रीय कार्य जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 है।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    भारत-नेपाल सीमा पर देसी कट्टे के साथ किया दो नेपाली युवकों को एसएसबी ने किया गिरफ्तार।

    मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल बाह्य सीमा चौकी सिमराही के जिम्मेवारी के इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को…

    अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश, पाँच बाइक के साथ चार गिरफ्तार।

    मधुबनी जिला के जयनगर थाना क्षेत्र से बाइक चोरी मामले में चार बाइक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पांच बाइक चोरी की बरामद हुई है। इसी को…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *