डी. बी. कॉलेज के समस्त शिक्षकों और कर्मचारियों का दशहरा रहेगा बेरंग, आक्रोश।

Share this

  • शिक्षकों ने कहा झेल रहे परेशानी कोई सुनने वाला नहीं

वेतन भुगतान नहीं होने से शिक्षकों में निराशा कायम : डॉ. बुद्धदेव प्रसाद सिंह

त्योहार के मौके पर मानदेय भुगतान न होना प्रशासनिक उदाशीनता का प्रतीक : डॉ. शैलेश

मधुबनी जिले के जयनगर इस्तिथ डी.बी. कॉलेज के शिक्षकों ने तीन माह से वेतन भुगतान नहीं होने के कारण शिक्षक संघ के बैनर तले आक्रोश व्यक्त करते हुए अग्रिम भुगतान की मांग को लेकर प्रधानाचार्य डॉ नंद कुमार को ज्ञापन सौंपा।


विदित है कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि वेतन की राशि उपलब्ध रहने के बावजूद शिक्षक एवं कर्मचारियों का दशहरा बेरंग ही रह जाएगा। तीन महीने के वेतन की राशि विश्वविद्यालय के कोष में पड़ी हुई है, कर्मचारी छटपटा रहे हैं, लेकिन कोई उनकी सुनने वाला नहीं है। इससे आक्रोशित होकर बुधवार को डी.बी. कॉलेज के शिक्षकों ने हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ बुद्धदेव प्रसाद सिंह के नेतृत्व में प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपकर कर्मचारियों के हित में अग्रिम भुगतान करने की मांग की, परंतु प्रधानाचार्य द्वारा धनराशि न होने का हवाला देकर भुगतान से मना कर दिया गया।
डॉ. बुद्धदेव प्रसाद सिंह ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा 50000 रुपए अग्रिम भुगतान को लेकर महाविद्यालय को निर्देशित किया गया है, उसके बावजूद महाविद्यालय प्रशासन कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं है। जिससे सभी कर्मचारियों और शिक्षकों में निराशा कायम है।
अतिथि शिक्षक संघ के सचिव डॉ. रमण कुमार ठाकुर ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि, दशहरा के मौके पर इस तरह की निष्क्रियता विश्वविद्यालय प्रशासन की विफलता है, इससे शर्मनाक स्थिति नही हो सकती।
अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि, अतिथि शिक्षकों को छः माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है, इस दौर में शिक्षकों के सामने दशहरा का खर्च व्यय कर पाना विकराल संकट के रूप में खड़ा है। इसी कठिनाई को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अग्रिम भुगतान करने हेतु महाविद्यालय को निर्देशित किया है, जिससे कि सब लोग दशहरा जैसा पावन पर्व हंसी-खुशी मना सकें। लेकिन महाविद्यालय प्रशासन केवल अपनी सुविधा देखता है। उसे शिक्षक एवं कर्मचारियों की सुविधा से कोई लेना-देना नहीं है। कर्मचारियों ने पूर्व की भांति आंतरिक स्त्रोत से अग्रिम के रूप में भी पूजा के अवसर पर कुछ भुगतान का आग्रह किया था।
उच्च शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा निर्देश प्राप्त होने के बावजूद भुगतान न होने से तीज त्यौहार भी अच्छा नहीं लग रहा है।
इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ नंद कुमार को ज्ञापन सौंपने वालों में सभी शिक्षकेतर कर्मियों के अलावा शिक्षकों में डॉ. बुद्धदेव प्रसाद सिंह, डॉ. अरविंद कुमार राय, डॉ. सिंकु कुमारी, डॉ. रमन कुमार ठाकुर, डॉ. कोमल कुमारी, डॉ. परशुराम सिंह, डॉ. मदन पासवान सहित अनेक शिक्षकगण मौजूद रहे।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    भारत-नेपाल सीमा पर देसी कट्टे के साथ किया दो नेपाली युवकों को एसएसबी ने किया गिरफ्तार।

    मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल बाह्य सीमा चौकी सिमराही के जिम्मेवारी के इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को…

    अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश, पाँच बाइक के साथ चार गिरफ्तार।

    मधुबनी जिला के जयनगर थाना क्षेत्र से बाइक चोरी मामले में चार बाइक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पांच बाइक चोरी की बरामद हुई है। इसी को…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *