लदनियां प्रखंड क्षेत्र में 21 स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर हर्षोल्लास वातावरण में मनाया जा रहा शारदीय नवरात्री।

Share this

मधुबनी जिले के भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिले के विषहरीया सहित लदनियां प्रखंड क्षेत्र में 21 स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर हर्षोल्लास वातावरण में नवरात्रा मनाया जा रहा है।
नवरात्रा के सातवें दिन बुधवार को मां भगवती के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि का पूजन किया गया।


विषहरीय गांव में विधिवत नवरात्रा पूजन से क्षेत्र में आस्था का केन्द्र बन गया है। श्रद्धालु भक्तजन दिन भर निराहार या फलाहार कर माता की पूजा एवं दुर्गा सप्तशती पाठ करते है। संध्या में व्रतधारियों ने माता मंदिर में पूजन कर दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद अपने अपने घरों में कलश पूजन कर फलाहार करते हैं।

माता के इस स्वरूप पूजन से भक्तों के शरीर में शक्ति बढ़ती है एवं पाप नष्ट हो जाता है। धन और वैभव की प्राप्ति होती है। स्व. कारी यादव द्वारा स्थापित मंदिर में पूजा अर्चना किया जाती थी, जिसे ग्रामीणों के सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया है।

यहां सालों भर ग्रामीण पूजेगरी एवं ग्रामीण के द्वारा पूजा का विधान है। नवरात्रा में प्रत्येक दिन किर्तन, भजन, संध्या आरती होती है। मंदिर में सालों भर पूजा एवं संध्या आरती होता है।


पूजा कमिटी अध्यक्ष राम लोचन यादव, सचिव सरपंच वीरेंद्र यादव, उपाध्यक्ष मनोज यादव, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार यादव सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि सिधपकला में 45 वर्षों से जनसहयोग से प्रतिमाएं बनाकर विधिवत शारदीय नवरात्र पूजन की जाती है।

महुलिया गांव के सोने लाल यादव, दिलीप कुमार यादव, बलराम यादव, विषहरिया गांव के वीरेंद्र यादव, मनोज कुमार यादव,राज कुमार यादव,सौखी लाल यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से नवरात्र पूजन सफल बनाने सहयोग करते हैं।


पूजा कमिटी अध्यक्ष राम लोचन यादव ने कहा विषहरीया में नवरात्र पूजन देखने हजारों के तादात में पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भक्तजन आते हैं।
माता की भक्ति गीत एवं कीर्तन भजन एवं गगनभेदी जयकारे से आसपास के गांव माता रानीमय हो गया है। यहां महात्मा बिनोद सहनी, दरभंगा जिला के मनोहरपुर के द्वारा सीने पर तेरह क्लश स्थापित किया जाना लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। इस महात्मा को देखने लोग दूर-दूर से आते हैं। काफी संख्या में लोगों के आने के कारण दिन और रात भर मेलें जैसा नजारा रहता है। बड़ी संख्या में पहुंचे लोग काफी दान पुण्य करते नजर आते है। क्लश स्थापित करने वाले बाबा के इर्द-गिर्द सुरक्षा एवं आने जाने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए पूजा समिति एक विशेष सुरक्षा दल को तैनात कर रखा है।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    भारत-नेपाल सीमा पर देसी कट्टे के साथ किया दो नेपाली युवकों को एसएसबी ने किया गिरफ्तार।

    मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल बाह्य सीमा चौकी सिमराही के जिम्मेवारी के इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को…

    अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश, पाँच बाइक के साथ चार गिरफ्तार।

    मधुबनी जिला के जयनगर थाना क्षेत्र से बाइक चोरी मामले में चार बाइक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पांच बाइक चोरी की बरामद हुई है। इसी को…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *