मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैम्प के एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर पीकअप सहित 225 किलो प्रतिबंधित लहसुन को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क कार्यालय पिपरौन को सुपुर्द कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी को गुप्त सूचना मिली कि एक अज्ञात कारोबारी नेपाल से चाइनीज लहसुन लाकर पिकअप में रखा हुआ है। सूचना मिलते ही एसएसबी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या-284/7 से लगभ 2.5 कि॰मी० दूर सोंठगांव गांव पहुंची, जहां एसएसबी गस्ती दल को दूर से ही देख वह तस्कर पिकअप सहित लहसुन को छोड़ फरार हो गये।
इस संबंध में 48वीं वाहिनी कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने कहा कि यह प्रतिबंधित लहसुन नेपाल से भारत लाया गया था। भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है…
