नेपाल के जनकपुरधाम के जानकी मंदिर के बगल में अवस्थित हनुमान ध्वजा को धार्मिक विधि-विधान से शनिवार को बदला गया। ध्वजा बदलने से पूर्व विशाल शोभायात्रा निकाली गयी। जन विश्वास है कि हनुमान जी जानकी मंदिर के। रक्षा करने के साथ क श्रद्धालुओं को भी मनोकामना पूरी करती है।
हनुमान जी का ध्वजा फेरने के लिए जानकी मंदिर के महंत श्री राम तपेश्वर दास वैष्णव जजमान बने थे। ध्वजा बदलने के समय जानकी मंदिर उतराधिकारी श्री राम रोशन दास वैष्णव,पुजारी,सेवादार तथा आम भक्त शामिल थे।
