मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र लदनियां में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा। बताया जा रहा है कि पकड़े गए अपराधी क्षेत्र में किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुआ था।
इस बात कि जानकारी समय रहते पुलिस को लगी और पुलिस ने अपराधियों के मंसूबों को ध्वस्त करते हुए मौके से गिरफ्तार कर लिया। जयनगर डीएसपी विप्लव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस को सूचना मिली कि लदनियां बाजार में एक जगह पर कुछ अपराधी एकत्रित हुआ हैं और क्षेत्र में किसी अपराध को अंजाम देने का योजना बना रहा हैं।
वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर लदनियां थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया। पुलिस ने संभावित ठिकाने पर छापेमारी करते हुए तीन अपराधियों को दबोच लिया। पकड़े गए अपराधियों की तलाशी लेने पर उसके पास से पिस्टल बरामद किया गया। पकड़े गए अपराधी का पहचान गिद्धवास गांव का श्रीराम यादव के पुत्र तिरपित कुमार यादव, खजौली थाना क्षेत्र के सुक्की गांव का प्रमोद पासवान के पुत्र विक्रम पासवान और प्रिंस पासवान के रूप में हुई है। पुलिस धाराएं अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। फिलहाल लदनियां पुलिस कांड संख्या-332/24 दर्ज कर तीनों अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जानकारी देते हुए जयनगर अनुमंडल डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया है कि पर्व त्यौहार को देखते हुए भारत-नेपाल बॉर्डर इलाके में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है, असामाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर है। अपराधिक प्रवृति के लोगों को चिन्हित कर उस पर नजर रखी जा रही है, जिसको लेकर पुलिस द्वारा अभियान लगातार जारी है।
