शनिवार को विजयदशमी के अवसर पर जिले के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट दुर्गा मंदिर प्रांगण में लाइफ लाइन हेल्थ केयर साहरघाट के डायरेक्टर डॉ. संतोष सिंह कुशवाहा के सौजन्य से महाभंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में गुरु चंपा चेला शिवानी किन्नर टीम भी पहुंचकर भंडारे में सहयोग किया।
भंडारे का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्थानीय थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, डॉ. संतोष सिंह कुशवाहा, एसआई हर्ष राज, पंडित सुबोध मिश्र और किन्नर शिवानी समेत समिति के सदस्यों ने फीता काटकर किया। भंडारे में आए सभी श्रद्धालुओं को अतिथियों द्वारा प्रसाद स्वरूप भोजन कराया गया, जो देर शाम तक चली। इस अवसर पर डॉ. संतोष सिंह कुशवाहा ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है, जो माता रानी के दरबार में मुझे सहयोग करने का मौका मिला। उन्होने ऐलान करतें हुए कहा कि हर वर्ष विजयदशमी के अवसर पर मेरे तरफ से महाभंडारे का आयोजन किया जाएगा। वही मौके पर उपस्थित किन्नर शिवानी ने कहा कि हम समाज के हर खुशी में शामिल होते है। खुशी से जो रुपया मिलता है, उसी से हम समाजसेवा और धर्म के कार्यों में लगाते है। वही देर शाम भव्य भक्ति जुलूस यात्रा निकालकर कलश को धौंस नदी में प्रवाहित किया गया, जो शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ संपन्न हुआ। यात्रा के दौरान भक्ति गानों पर युवा श्रद्धालुओं ने खुद ठुमका लगाया। इस दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर मंदिर के पदेन अध्यक्ष सह साहरघाट थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौजूद रहे। शारदीय नवरात्र संपन्न को लेकर युवा कमिटी के सदस्यों ने कहा कि हर वर्ष के भांति इस बार भी बाजार वासियों और समाज के सहयोग से यह आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हो पाई है।
