मधुबनी जिला के जयनगर में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। विसर्जन के दौरान काफी संख्या में बच्चे, बूढे़, युवक और महिलाएं शामिल हुईं। जुलूस के दौरान नवयुवक माता की गीत पर थिरक रहे थे, तो बच्चे माता का जयकारा लगा रहे थे।महिलाएं पारंपरिक गीत गाते चल रहीं थीं। मां दुर्गा और जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे। जयनगर की कमला नदी में माता को नम आंखों से विदाई दी गई।विदाई से पूर्व मां के भक्तों ने अगले साल फिर आना मां कहकर जगत के कल्याण के लिए मां को अगले वर्ष आने का निमंत्रण भी दिया। वहीं महिलाओं ने विदाई के वक्त दुर्गा माता की गोद भरने की रस्म अदा की और उपस्थित महिलाओं के मांग में सिंदूर लगाकर एक-दूसरे को विजयादशमी की बधाई दी। अमर सुहाग की कामना की।
इस दौरान कई लोग मौजूद थें।
