अयाची नगर युवा संगठन के सदस्य एक बार फिर से आशा बनके सामने आया। उजान लालपुर के 23 वर्षीय युवा जिन्हें गोली लगी थी, जिनका गोली निकालने के लिए खून की आवश्यकता थी, जो ब्यबस्था नही हो पा रहा था।
संस्था के पास केस की जानकारी दी जाती है और परिस्थिति को देखते हुए संस्था के सक्रिय सदस्य विकाश साहू रक्तदाता नारायण चौधरी को लेकर सदर ब्लड बैंक, मधुबनी पहुँचते और उस गोली लगे नौजवानन के लिए रक्तदान करवाते हैं। नारायण चौधरी संस्था के नियमित डोनर हैं। संस्था के संस्थापक विक्की मंडल बताते हैं संस्था द्वारा खून के अभाव में किसी का जान न जाये इसको लेकर लगातार प्रयासरत रहते हैं। जान बचाने के इस मुहिम के तहत संस्था द्वारा अभी तक 700 से अधिक लोगों को निःशुल्क ब्लड उपलब्ध करवाने के साथ 36 रक्तदान शिविर का आयोजन किया है।
