मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के विभिन्न वार्डों में वार्ड सदस्य एवं मुखिया के द्वारा अपने सगे-संबंधी व करीबियों को सफाईकर्मी बना उनके नाम पर सरकारी राशि का महीनों से भुगतान किया जा रहा है। लोगों की शिकायत है कि विभाग में कार्यरत अधिकारियों से शिकायत पर भी जांच और कारवाई नहीं हो रही है।
लोगों ने बताया है कि प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश वार्डों में सफाई कर्मी एवं सूखे,गीले कचरे को चुनने वाले व पर्यवेक्षक के रूप में अपने संबंधी और करीबियों को सफाईकर्मी के रूप में चयन किया है। सफाई कर्मी मनमाने ढंग से काम करते हैं। सूखे, गीले वेस्ट पदार्थ को चुनचुन कर अलग करने वाले कर्मी घर बैठे महीनों से भुगतान ले रहे हैं। लोगों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में घर एवं गांव के कचरे को इकट्ठा करने वाले चिह्नित स्थान पर वेस्ट पदार्थ को देखने से ही ज्ञात हो जायेगा कि पंचायत में काम करने की स्थिति क्या है।
