- स्थानीय लोगों की जुटी भीड़, जांच में जुटी पुलिस
मधुबनी जिले के जयनगर के कमला पुल के फाटक के पास मंगलवार को अहले सुबह नदी में तैरता एक व्यक्ति का शव मिला। सुबह लोगों ने कमला नदी में शव को तैरता देखा। लोगों ने जयनगर थाना की पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही जयनगर थाना के एसआई शेषनाथ प्रसाद अपने दल बल के साथ सत्यापन के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।
शव कमला नदी के फाटक में फंसा हुआ था। पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला। घटना स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि कि शव सड़ चुकी है,पांच छह दिन पहले का डूबा हुआ प्रतीत हो रहा है। मृतक कि उम्र लगभग 30 साल है। पुलिस ने जरूरी कागजी कार्य करने के बाद शव को पोस्टमार्टम की प्रतिक्रिया में लग गए। थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अंकुर कुमार ने बताया कि फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
