Share this
मधुबनी
बिहार में बिगड़ते कानून व्यवस्था एवं बिहार में शराबबन्दी कानून व्यवस्था के बाबजूद जहरीली शराब से हो रहे मौत को लेकर बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन जिले के जयनगर रेल्वे स्टेशन चौक पर शाम को कुमार राणा प्रताप सिंह अंचल सचिव जयनगर की अध्यक्षता में की गई।
विहित हो कि पिछले दिनों सिवान एवं छपरा जिला में पचास लोगों की मृत्यु जहरीली शराब पीने से हुई है, स्वय प्रशासन ने तीस लोगों की मृत्यु कबूल की है। जबकि ग्रामीणों के अनुसार मृतकों की सख्या पचास से उपर है, जो सरकार की बात विफलता है। बिना प्रशासन के मिलीभगत से शराब का कारोबार करना मुमकिन नहीं है।
इस मौके पर वरिष्ठ नेता रामजी यादव, आतिश कुमार,सुनील कुमार सिंह, रविन्द्र बिहारी, कन्हैया चौधरी, मुकेश कुमार, श्याम कुमार,मो.मंजूर,पवन कुमार यादव, धनिक लाल यादव,मो. अली हसन शेख, कपिल देव, आत्म राम,धीरेंद्र सिंह के अलावे अन्य ने सभा को सम्बोधित किया।