Share this
मधुबनी
मधुबनी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार ने डीआरडीए स्थित सभागार में विभिन्न विभागों की विकास एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक किया।
उक्त बैठक में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु निर्माण योजना के तहत फुल पुलियों एवं पथों के निर्माण, जल जीवन हरियाली अभियान के तहत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की स्थिति सहित शिक्षा स्वास्थ्य आईसीडीएस विद्युत विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का विस्तृत समीक्षा किया गया।
समीक्षा के क्रम में उपस्थित पदाधिकारी को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त दिपेश कुमार ने कहा कि योजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी एवं विकास योजनाएं में अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी तकनीकी विभाग के अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर चल रही योजनाओं का स्थल निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें।
उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के सभी अभियंताओं को निर्देश दिया कि नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर सड़कों की जांच कर लें एवं मेंटेनेंस अवधि वाली सड़कों का ससमय मरम्मती करवाना सुनिश्चित करें। उप विकास आयुक्त ने उपस्थित सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि जिला स्तरीय बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन कर ससमय उसका प्रतिवेदन भेजना हर हाल में सुनिश्चित करें।
उक्त बैठक में उपनिदेशक जनसंपर्क परिमल कुमार निर्देशक डीआरडीए, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी विभागों के ब अधिकारी उपस्थित थे।