Share this
मधुबनी
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) देवधा मध्य पंचायत के पूर्वी एवं पश्चिमी ब्रांच का सम्मेलन रविवार को सम्पन्न हो गया।
पर्वी ब्रांच सचिव कॉमरेड अलीहसन शेख एवं पश्चिमी ब्रांच सचिव कॉमरेड मंजूर को सर्वसम्मति से चुनाव किया गया।
सम्मेलन का उदघाटन समारोह को पार्टी जिला मंत्री कॉमरेड मनोज कुमार यादव ने किया। अपने सम्बोधन में कहा कि देश में बढ़ते साम्प्रदायिकता के खिलाफ पूरे मजबूती से सभी साथी को लड़ना होगा, ताकि अमनचैन का माहौल कामत होगा।
वहीं, जयनगर पार्टी सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह ने कहा कि आज का सम्मेलन तय करेगा कि आप का नेतृत्वकारी कौन होगा।
इस सम्मेलन में कॉमरेड मोहमद मंजूर, मोहम्मद आली हसन, मो. इब्राहिम, मो शकील, मो इब्राहिम दफाली,श्याम कुमार, मो. कुर्बान, मो, कलीम ने खुला सत्र को सम्बोधित किया।
वही पार्टी के वरिष्ठ नेता कॉमरेड रामजी यादव ने समापन भाषण दिया। पार्टी अंचल सचिव ने कहा कि संगठन के विस्तार के लिए साथियों को प्रेरित किया।
मंच की अध्यक्षता कॉमरेड शकील तथा संचालन कॉमरेड मंजूर ने की।