लदनियां
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार निवासी मिल्टन एस मैरियट ने यूजीसी नेट जून 2024 के परीक्षा के प्रथम प्रयास में इतिहास विषय में बाजी मारा है। मिल्टन के रिजल्ट से स्थानीय लोगों में खुशी व्याप्त है।
मिल्टन एस मैरियट लदनियां प्रखंड मुख्यालय बाजार निवासी है। ये गिधवास पंचायत स्थित मोहनपुर गांव का मूल निवासी है। इनके माता का नाम अरुणा देवी एवं पिता का नाम विक्रम शर्मा है। उनके पिता लोहा-लकड़ का दुकान चलाते हैं।
मिल्टन का कहना है कि इससे पूर्व हम हिंदी साहित्य में यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर चुके है। उन्होंने कहा कि हम हिंदी, केमेस्ट्री एवं हिस्ट्री विषय में स्नातकोत्तर परीक्ष पास कर चुके है। आईएएस अफसर बनना हमारा लक्ष्य है।
अपनी लक्ष्य प्राप्ति के लिए हम दिल्ली में रहकर यूपीएससी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं। इनके इस उपलब्धि पर लदनियां के सरोज कुमार यादव,हरी नारायण यादव,प्रणव कुमार पप्पू,संतोष कुमार यादव,संतोष चौधरी,बिनोद ठाकुर ने बधाई दी है।
