इंटर मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं का विद्यालय में हुआ सम्मानित।

Share this

हरलाखी

मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जिरौल में वर्ष 2024 में मैट्रिक-इंटर परीक्षा में उत्तीण छात्र छात्राओं को सम्मान समारोह उत्सव मना कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक सुधांशु शेखर,बीडीओ रजनीश कुमार,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर सम्मान समारोह का उद्घाटन किया।


वही मंच संचालन की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाध्यापक राममिलन शर्मा ने कहा प्रतिभाओ के समान से बच्चों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है। इसलिए नहीं प्रतिभाओं की दिशा निर्देश देने का साथ-साथ संसाधनों की पूर्ति में सहयोग देना आवश्यक है।


वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यनारायण यादव ने बताया कि इसके पूर्व सम्मान समारोह आयोजित कर मैट्रिक परीक्षा की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को सम्मानित किया गया था। उन्होंने कहा लगातार इस विद्यालय से हर वर्ष मैट्रिक परीक्षा का टॉपर रिजल्ट आ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले सुकुर्ति कुमारी मैट्रिक परीक्षा में स्कूल टॉपर लाकर पूरे हरलाखी प्रखंड के साथ अपने शिक्षक और माता-पिता का नाम रोशन किया है। शिक्षा ही जीवन को सफल बनाता है। शिक्षक के साथ उनके माता-पिता का सार्थक प्रयास से अच्छा अंक उत्तीर्ण हुए सभी छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। अपने सहयोगी टीचर टीम द्वारा भावना से काम करने का फल स्वरूप विगत वर्षों से विद्यालय के छात्र छात्र द्वारा लगातार सत प्रतिशत परिणाम लाना संभव हुआ है। उन्होंने अपने मंच के माध्यम से अलाउंस किया, जो छात्र-छात्रा मैट्रिक परीक्षा में जिला टॉप करेंगे उसका पूरा खर्च विद्यालय की ओर से रहेगा, चाहे जो विद्यालय से उनको पढ़ाई करना है।
वही 31-हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुधांशु शेखर मंच से संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा नौकरी के लिए नहीं किया जाता है। सब काम छोड़कर इस प्रकार आप पुस्तक का अध्ययन करते हैं, तो मानसिक रूप से मजबूत हो जाएंगे। एक मनुष्य तब तक बुद्धिजीवी है, जब तक शिक्षा प्राप्त किया हो मनुष्य को शिक्षा बहुत ही जरूरी है।
वही विद्यालय में रूम की कमी को देखते हुए मैं इस स्कूल को नए भवन देने का घोषणा करता हूँ साथ मे जितनी चीज की आवश्यकता होगी उसको हम पूरा करेंगे। वही सांसद अशोक यादव ने भी 15 लाख रुपया स्कूल भवन निर्माण में योगदान देंगे।
वही बीडीओ रजनीश कुमार ने कहा कि छात्र मिट्टी के समान होते हैं। प्राइमरी स्कूल में सबसे पहले बच्चों को पहले कलाश में नामांकन होता है। जब पहला क्लास में नामांकन होता है। उसमें अंडा मेंटल एक बुनियादी मेंटल मिलता है। और हम समझते हैं। बच्चा का हर पक्ष मजबूत होता है। बच्चा बौद्धिक रूप से निर्भर करता है और शारीरिक रूप से निर्भर करता है। तब जाकर आगे डिग्री हासिल करता है। अच्छा खासा पोस्ट ग्रहण करता है। इसलिए शिक्षा का महत्व को समझे। मैं छात्र-छात्राओं से कहना चाहूंगा सबसे पहले आदर्श बने आपके शिक्षक भी मिल जाएंगे और आपके अभिभावक भी मिल जाएंगे। जब तक किन्ही को आदर्श मानेंगे, नहीं तब तक कुछ नहीं मिल पाएगा। डिग्री हासिल कर लेने से उतना मजबूत नहीं हो पाएंगे। आपके जीवन में आदर्श गुरु हो सकते हैं आदर्श माता-पिता सबसे पहले आदर्श मानना है जैसे एकलव्य गुरु द्रोणाचार्य की तरह आदर्श माने विद्यालय परिवार के छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ शुभकामना का संदेश दिया।
मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभाग में उच्च पदों का आसीन होना नहीं है बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वाह करना है। उन्होंने कहा कड़ी मेहनत का नतीजा आज दिख रहा है अपने शिक्षक के साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है मेहनत का फल मीठा होता है इसी तरह से आप लोग मेहनत करें रिजल्ट सामने दिखेगा बच्चों को हौसला बढ़ाते हुए विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका का आधार प्रकट करते हुए बधाई दिया। लगातार कई वर्षों से इस विद्यालय का मैट्रिक इंटर परीक्षा का रिजल्ट शत प्रतिशत रिजल्ट देखने को मिल रहा है आगे भी उम्मीद करते हैं इससे बेहतर से बेहतर रिजल्ट आए।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यनारायण यादव,विनय कुमार यादव, राममिलन शर्मा,रामबाबू यादव,कपिलदेव साह,अशोक यादव,मुखिया रेखा देवी,पूर्व जिला पार्षद सरिता देवी,जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता,युगल किशोर,शिक्षक सुग्रीव कुमार,प्रभाष कुमार,महेंद्र दास, चंद्र गुप्त,अशोक वर्धन,आशा देवी,सुधा कुमारी,सुंदरी पांडेय,पूजा कुमारी,रानी कुमारी,सहवाज हुसैन,रजनीगंधा सहित सैकड़ों छात्र-छात्रा मौजूद थे। साथ ही उनके साथ उनके माता-पिता उपस्थित थे।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    जानिए ‌आपके राशि में क्या हैं विशेष ? किस राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन होगा‌ ?

    चन्द्रराशिः मेष अगले दिन का राशिफल राशिफल (25 दिसम्बर, 2024)आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। कोई पुराना…

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *