Share this
पुलिस उदभेदन कर अभियुक्त को अविलंब गिरफ्तार करे – मनोज
बिस्फी
मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के बिस्फी केशवा टोल में बीते दिन विमला देवी पति लाल विहारी यादव अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या कर दिनांक 16/10/2024 को कर दिया गया। सीपीएम जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने पीड़ित परिवार से मिल सांत्वना दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा आज 7 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन अपराधियों को पकड़ने मे विफल है।
बिहार में डबल इंजन की सरकार अपराधियों के आगे घुटना टेक दिया है बिहार में पुलिस और अपराधियों के सांठगांठ से बिहार में नीतीश कुमार का सरकार चल रहा है। मधुबनी में अपराधी ताण्डव मचाया हुआ है। मधुबनी पुलिस अपराधियों को पकड़ने में पुरी तरह विफल साबित हो रहा है, और अपराधियों के खिलाफ जो लड़ते हैं, उसी को झूठा मुकदमा कर जेल भेजा जा रहा है।
उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग किया कि अविलंब हत्या का उद्भेदन कर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग किया सी०पी०आइ०(एम०) के जिला मंत्री मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में विस्फी ग्राम पंचायत के सरपंच राजु ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा देवी, समाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार यादव, सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार राकेश कुमार यादव, मनोज कुमार यादव, चन्द्र भूषण कृष्ण, धर्मवीर कुमार यादव, सुधार यादव, आलोक कुमार यादव ने मृतक परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुए धैर्य रखने को कहा। इस दौरान दिनांक 28 अक्टूबर को विस्फी प्रखंड मुख्यालय पर एवं 3 नवंबर को जिला समाहरणालय मधुबनी मे हत्या के खिलाफ एवं पुलिस प्रशासन के विफलता को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा। इस घटना को लेकर सभी लोग बैठक कर अभिलंब अगर पुलिस प्रशासन के द्वारा कार्रवाई करते हुए अपराधियों गिरफ्तार नहीं की जाती है, तो बिस्फी एवं मधुबनी में सड़क जाम किया जाएगा।