Share this
जयनगर
मधुबनी जिले के देवधा थाना पुलिस ने एक देशी कट्टा नकली पिस्टल और चोरी के मोटर साईकिल के साथ सोमवार को थाना क्षेत्र के रजौली गांव स्थित हरे राम चौधरी के आम बगीचा से तीन बदमाश को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।गिरफ्तार बदमाशों की तलाशी लेने पर
एक देशी कट्टा,एक नकली पिस्टल एक धारदार हथियार एवं एक चोरी के मोटर साइकिल बरामद हुआ है।
गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ देवधा थाने में कांड संख्या-94/24 प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
देवधा थाना परिसर में डीएसपी विप्लव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी रजौली गांव स्थित हरे राम चौधरी के आम बगीचा में सुनसान जगह पर बैठकर किसी बड़े घटना के अंजाम देने के योजना बना रहा थे।
जिसकी सूचना थानाध्यक्ष प्रीति भारती को मिली सूचना मिलते ही देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती ने अपने दल बल के साथ आम के बगीचा का घेराबंदी करते हुए ज्योंही पहुंचे कि बगीचा में बैठे चार व्यक्ति को पुलिस कि भनक लग गई और सभी भागने लगा, जिसे देवधा थानाध्यक्ष ने पुलिस बल कि सहयोग से खदेड़ कर दबोच लिया और एक व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।
इस बाबत डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि तीनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। लेकिन, समय रहते पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
गिरफ्तार तीनों अपराधी के पहचान थाना क्षेत्र के उसराही आमाटोल निवासी बेचन साह के 22 वर्षीय पुत्र फैसल साह उर्फ छोटू, और उसराही वार्ड नंबर 2 निवासी विनोद यादव के 32 वर्षीय पुत्र सोनू यादव उर्फ सुनील कुमार यादव वही तीसरा व्यक्ति नेपाल धनुषा जिला के अंतर्गत खजुरी थाना निवासी वकील शेख के 22 वर्षीय पुत्र जियारिफ शेख के रूप में हुई हैं।
इस छापेमारी दल में देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती, एसआई दिनेश कुमार राम, पप्पू कुमार,सुमन कुमार समेत कई अन्य मौजूद थे।