Share this
बिस्फी
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विमला कुमारी ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के परसौनी, प्राथमिक विद्यालय कन्या बरहा, इटहर,यदुपट्टी सहित कई विद्यालयों का औचक निरिक्षण किया।
इस दौरान विद्यालयों में आधारभूत संरचना की कमी देखी गई। वहीं शिक्षकों की उपस्थित,छात्र छात्राओं को उपस्थित, एमडीएम भोजन, शौचालय, साफ-सफाई, विद्यालय भवन,चापाकल, आधारभूत संरचना सहित कई बिंदुओं की जांच की, ताकि इसके आधार पर आधारभूत संरचना का विकास संभव हो सके। कहा कि आधारभूत संरचना के विकास के लिए विभाग को प्रतिवेदन भेजी जाएगी वही मध्य विद्यालय बरहा में विद्यालय प्रधान के द्वारा पुराना ईट सहीत कई सामान कम किमत लागाकर बेच दिए जाने के बाद राशि गवन किया जाने की शिकायत को लेकर गहन जांच किया।
जानकारी के अनुसार विद्यालय प्रधान ने पुराना ईट पचास हजार में बेच दिया, जबकि ईट का कीमत अधिक मापा गया है। विद्यालय शिक्षा समिति को इसकी जानकारी नहीं दी और ना ही उनसे अनुमोदन कराया गया। जांच करने के दौरान शिक्षा समिति की रजिस्टर, पासबुक सहित कई कागजात विद्यालय प्रधान के द्वारा जमा नहीं किए जाने को लेकर आपत्ति जताई। शिक्षा समिति के अध्यक्ष धीरज कुमार ने विद्यालय में वित्तीय अनियमितता को लेकर विभाग को शिकायत की थी।
शिक्षा समिति की बैठक नहीं करने, विद्यालय प्रधान के द्वारा मनमानी और हिटलरशाही के साथ लापरवाही किए जाने की शिकायत किया गया था।
मौके पर जानकारी देते हुए बीईओ ने कहा कि विद्यालय प्रधान को 24 घंटे के अंदर प्रबंध समिति की बैठक पंजी,छात्र कोष एवं विकास कोष के साथ सभी कागजात उपलब्ध कराने को कहा गया है, नहीं करने पर विभागीय कार्रवाई किए जाने की बात कही।