Share this
मधुबनी
केन्द्रीय सतर्कता आयोग की ओर से पूरे देश में सतर्कता जागरूकता अभियान 16 अगस्त 2024 से शुरू किया गया, जो आगामी 15 नवम्बर तक चलेगा। इसी के तहत उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, मधुबनी क्षेत्रीय मुख्यालय द्वारा सतर्कता जागरूकता अभियान चलाया गया।
इसमें मधुबनी ज़िले के सभी शाखाओं के लगभग 50 बैंक अधिकारियों एवं कर्मियों ने भाग लिया। क्षेत्रीय कार्यालय से सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत पैदल मार्च रेलवे स्टेशन तक निकला, जिसका नेतृत्त्व क्षेत्रीय प्रबंधक श्वेता कुमारी कर रही थी।
स्थानीय जनता में भ्रष्टाचार के विरुद्ध सतर्कता का आह्वान ग्रामीण बैंक के अधिकारियों ने पैदल मार्च के दौरान किया। इस अवसर पर आरएम श्वेता कुमारी बोली कि देशहित में भ्रष्टाचार के विरुद्ध सतर्कता अत्यंत जरूरी है। सतर्क रहते हुए हमें अपने देश और समाज को विकसित करना है।
इस अवसर पर एआरएम पवन कुमार मिश्रा, सीसीपीसी प्रभारी नीरज कुमार, आईटी प्रबन्धक ब्रह्मानन्द, वित्त प्रबन्धक पारसमणि, दुर्गेश पराशर सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।