Share this
मधुबनी
मधुबनी जिले के झंझारपुर-लौकहा रेल खंड पर सात साल से बंद पड़ी रेल सेवा को लेकर रविवार को स्थानीय लोगों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। क्षेत्र के लोगों के अथक प्रयास से इस रेल खंड पर 43 किलोमीटर लंबी बड़ी लाइन तैयार की जा चुकी है। इस खंड का उद्घाटन 17 सितंबर को क्षेत्रीय सांसद रामप्रीत मंडल द्वारा किया जाना था, लेकिन किसी कारणवश इसे स्थगित कर दिया गया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
प्रदर्शन का आयोजन बरैल चौक स्थित हनुमान मंदिर के समीप विशाल जन चौपाल के रूप में किया गया, जिसमें लोक शक्ति संघ और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।
इस मौके पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
लोक शक्ति संघ के बिमल कुमार आनंद और विजय कुमार भारती ने इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए मांग की कि झंझारपुर-लौकहा रेल सेवा को शीघ्र चालू किया जाए। बिमल कुमार आनंद ने कहा कि क्षेत्र का विकास रेलवे से ही संभव है। श्री आनंद ने कहा कि सरकार ने जनता के हाथ में झूठे वादों का “लॉलीपॉप” थमा दिया है। उन्होंने इसे जनता के साथ विश्वासघात करार देते हुए चेतावनी दी कि यदि रेल सेवा शीघ्र चालू नहीं हुई, तो आंदोलन होगा।
प्रदर्शन के अंत में लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जन चौपाल में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और रेल खंड के शीघ्र चालू होने की मांग की।