मधुबनी जिले के खुटौना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कामयाबी हासिल की है। नेपाल से लाई जा रही अवैध देशी शराब की खेप को पकड़ा है। पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी से 1800 बोतल(करीब 540 लीटर) नेपाली देशी शराब बरामद की है।
तस्कर की पहचान लदनिया थाना क्षेत्र के गजहारा नवटोलिया निवासी राजेंद्र पाल के पुत्र किशोर पाल के रूप में हुई है।
सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ।
जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏।
” सही लोग ” ” सही सोच ” ” समाज की आवाज़ ”
✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩