Share this
मधुबनी
मधुबनी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय परिसर में सतर्कता अभिचेतना सप्ताह अंतर्गत समाहरणालय स्थित विभिन्न शाखों के अधिकारियों एवं कर्मियों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा से संबंधित शपथ दिलवाई।
गौरतलब हो की पूरे राज्य में 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक सतर्कता अभी चेतन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा निम्न शपथ दिलाई गई :
हम प्रतिज्ञा करते हैं कि हम नीतिपरक कार्य पद्धतियों को बढ़ावा देंगे तथा ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की संस्कृति को प्रोत्साहन देंगे। साथ ही हम ना तो रिश्वत देंगे और ना ही रिश्वत लेंगे। साथ ही हम पारदर्शिता, जिम्मेवारी तथा निष्पक्षता पर आधारित निगमित सुशासन की प्रतिज्ञा करते हैं। साथ ही हम कार्यों के संचालन में संबंध कानून , नियमावलियों तथा अनुपालन प्रक्रियाओं का पालन करेंगे. साथ ही हम अपने सभी कर्मचारियों के लिए एक नीति संहीता अपनाएंगे। साथ ही हम अपने कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों के ईमानदार निष्पादन के लिए उनके कार्य से संबंध नियमों विनियमों आदि के बारे में सुग्राही बनाएंगे। साथ ही हम समस्याओं तथा कपट पूर्ण कार्यकलापों की सूचना देने के लिए समस्या समाधान तथा सूचना प्रदाता तंत्र उपलब्ध कराएंगे। साथ ही हम संबंधित पक्षों तथा समाज के अधिकारों एवं हितों का समग्र रूप से संरक्षण करेंगे।
उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता शैलेश कुमार, अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित सभी वरीय अधिकारी एवं समाहरणालय के सभी शाखों के कर्मी आदि उपस्थित थे।