उत्पाद एवं मध निषेध टीम, मधुबनी को सोमवार को भारी सफलता मिली है। प्राप्त गुप्त सूचना के आलोक में उत्पाद अधीक्षक विजयकांत ठाकुर की मॉनिटरिंग में मधुबनी के बेनीपट्टी के बसैठा चौक पर दरभंगा की तरफ से आ रही संदिग्ध कंटेनर को रोक कर सघन खोजबीन करने पर 3072 बोतल (903.240 लीटर) भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो व्यक्तियो को उत्पाद विभाग के द्वारा गिरफ्तार किया गया।
सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ।
जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏।
” सही लोग ” ” सही सोच ” ” समाज की आवाज़ ”
✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩