Share this
खजौली
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड में जयनगर-दरभंगा रेलखंड के प्रखंड के हथियाही गांव स्थित गुमती संख्या-30 के पास रविवार की देर शाम जयनगर से दरभंगा जा रही एक ट्रेन की चपेट में आकर एक अज्ञात महिला की मौत हो गई।
सूचना पाकर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने महिला की छत-विक्षत लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु उसे मधुबनी भेज दिया है। पोस्टमार्टम उपरान्त महिला की लाश को शिनाख्त हेतु फिलहाल स्थानीय थाना पुलिस के संरक्षण में रखा गया है। जानकारी अनुसार महिला की उम्र करीब 45वर्ष बताई जा रही है। थाना पुलिस ने रेलवे ट्रेक पर खंड-खंड में बिखरी पड़ी महिला की लाश को समेट कर उसे पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा था।
इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त अज्ञात महिला की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। समाचार प्रेषण तक उनकी पहचान नहीं हो पाई थी।