Share this
रहिका
मधुबनी जिला के रहिका प्रखंड कार्यालय परिसर मे 28 अक्टूबर 2024 को ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक प्रखंड कमिटी रहिका के द्वारा एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कामरेड गुड्डू मंडल के अध्यक्षता में संपन्न हुई।
सभा को संबोधित करते हुए राज्य कमिटी सदस्य कामरेड प्रेम कुमार झा ने कहा कि आज भारत सरकार एवं बिहार सरकार दलित महादलित एवं अन्य वर्ग के कमजोर गरीबों के लिए बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान में मौलिक अधिकार को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, क्योंकि बिहार सरकार द्वारा संविधान में दर्ज गरीबों के लिए पाँच डिसमिल जमीन देने का जो वादा किया है, उससे बिहार सरकार भाग रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कहा जा रहा है कि भूमिहीन के लिए जमीन के बदले जमीन न देकर ₹60000 देने का वादा प्रावधान किया गया है, जो मजाक जैसे लगता है। बिहार सरकार द्वारा अभी जो प्रीपेड मीटर लगाने का जो फैसला लिया गया है, उसको अभिलंब बंद किया जाए, क्योंकि ऐसे मेटर लगाने से गरीबों को शोषण करने का प्रयास किया जा रहा है। पूरे देश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू है, लेकिन बिहार में यह योजना लागू नहीं है। इससे किसानों को बहुत बड़ा छती,घाटा,नुकसान हो रहा है। पार्टी मांग करती है कि अन्य राज्यों के तरह बिहार में भी इसको लागू किया जाए।
सभा को संबोधित करते हुए
जिला संयोजक कामरेड बेचन राम ने कहा कि रहिका प्रखंड के हर पंचायत में जो भूमि परिवार है, उसको सरकार द्वारा अपना वादा निभाते हुए पाँच डिसमिल जमीन हर गरीब दलित महादलित हर तबके के कमजोर वर्ग के लोगों को जमीन मुहैया कराया जाए। प्रखंड सह अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को बंद किया जाए। दाखिल खारिज परिमार्जन प्रधानमंत्री आवास में रुपया लेना बंद किया जाए। मनरेगा जॉब कार्ड जिस मजदूर को नहीं बना है, उसकी जॉब कार्ड बनाया जाए और 200 दिन का बेरोजगारी भत्ता दिया जाए,साथ ही ₹600 दैनिक मजदूरी दिया जाए। महंगाई पर रोक लगाया जाए एवं वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन₹1000 दिया जाए।
सभा को संबोधित किया संतोष शाह,पंचू पासवान,सोनधारी राम,आशेश्वर पासवान,शीला देवी,अखिलेश झा,अमित शाह,मोहम्मद गुलाब,मोहम्मद जहुर,हस्बुल खातून,पारो देवी,जोगी राम, शबाना खातून सहित सैकड़ो सती भाग लिए।